नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इकबाल मिया की हत्या में शामिल माओवादी आरोपी गिरफ्तार

नारायणपुर,छत्तीसगढ़

Jun 11, 2025 - 21:37
 0  60
नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इकबाल मिया की हत्या में शामिल माओवादी आरोपी गिरफ्तार

नारायणपुर, 10 जून 2025: नारायणपुर पुलिस ने इकबाल मिया की हत्या में शामिल एक माओवादी आरोपी सुधू कोर्राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

आरोपी सुधू कोर्राम ने बताया कि उसने शिवू, आयतु और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इकबाल मिया की हत्या की थी। इसके अलावा, उसने नक्सली कमांडर और इन्द्रवती एरिया कमेटी के नक्सलियों के कहने पर ग्राम जनमिलिशिया में काम करते हुए पुलिस पार्टी की रेकी करने, आईईडी लगाने और बोबीट्रेप तैयार करने की बात भी स्वीकार की।

इससे पहले, इस प्रकरण में दो माओवादियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है। आरोपी सुधू कोर्राम को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

-सुधू कोर्राम पिता मासा कोर्राम उम्र 28 वर्ष जाति माड़िया निवासी मरकाबेड़ा पारदाभट थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)

आपराधिक प्रकरण:

थाना ओरछा अपराध क्रमांक- 04/2024 धारा- 302, 34 भादवि.