बदहाल जर्जर अत्यधिक खस्ताहाल प्रवेश द्वार के सड़क के पुननिर्माण के लिए कांग्रेस ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिला मुख्यालय एवं अबुझमांड का प्रवेश द्वार बखरूपारा चौक से गढबेंगाल चौक तक की सड़क अत्यधिक खस्ताहाल गड्ढों धुल से जिले की जनता राहगीरों को इस मार्ग से चलना मजबूरी हो गयी है, सालो से ख़राब पड़ी सड़क दो विभागों की झगड़े मे फसा है इससे इस मार्ग मे चलने वाले राहगीर या तो एक्सीडेंट के शिकार हो रहे है या धुल गुब्बारो से परेशान हो रहे है! नेशनल हाइवे और पीडबलूडी विभाग के आपसी मत भेद का खामियाजा जनता भोग रही है, प्रशासन ख़राब खस्ताहाल सड़क को जल्द से जल्द बनाने या रिपेरिंग कर चलने योग्य बनाने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश दीवान के नेतृत्व मे कलेक्टर नम्रता जैन को ज्ञापन सौपा गया है कलेक्टर नम्रता जैन ने आश्वासन दिया है की जल्द इस मार्ग को बनाया जायेगा! राजेश दीवान ने बताया की जल्द से जल्द एक सप्ताह मे इस मार्ग को नहीं बनाया गया तो शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जायेगा! 4 माह पहले भी इस मार्ग को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गढबेंगाल चौक मे चक्काजाम कर आंदोलन किया गया था इस चक्काजाम मे जिले भर के सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए थे एवं नगरवासी अपना दुकान बंद कर चक्काजाम आंदोलन का समर्थन किया था! पूर्व आंदोलन चक्काजाम मे जिले के अपर कलेक्टर पंचभोई बहादुर ने अस्वासत किया था जल्द इस मार्ग का रिपेरिंग कराया जायेगा! ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनू नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, जिला कांग्रेस सचिव संजय राय, खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष गुड्डू राव, जिला कांग्रेस सचिव संजय राय नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, पार्षद विजय सलाम एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!





