नारायणपुर में बड़ी मुठभेड़: डीवीसी कमांडर राहुल समेत 6 नक्सली ढेर, 45 लाख से अधिक का इनाम था इन पर

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jul 19, 2025 - 23:35
 0  100
नारायणपुर में बड़ी मुठभेड़: डीवीसी कमांडर राहुल समेत 6 नक्सली ढेर, 45 लाख से अधिक का इनाम था इन पर

नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें डीवीसी कमांडर राहुल भी शामिल है। मारे गए नक्सलियों में 4 महिला और 2 पुरुष हैं, जिनमें से 2 नारायणपुर जिले के और शेष 4 बीजापुर एवं सुकमा जिले से हैं। इन सभी नक्सलियों पर 45 लाख से अधिक की इनामी राशि थी।

मुठभेड़ की जानकारी

अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त टीम बनाकर सर्चिंग अभियान शुरू किया था। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिनमें ए.के. 47 राइफल, एस.एल.आर. राइफल और अन्य हथियार शामिल हैं।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। मारे गए माओवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिससे उनकी सैन्य ताकत पर सीधा प्रहार हुआ है।