परियना जेईई, नीट कोचिंग सेंटर आवासीय एजुकेशनहब गरांजी में प्रवेश हेतु आवेदन 17 जून तक

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jun 9, 2025 - 17:39
Jun 9, 2025 - 17:47
 0  14
परियना जेईई, नीट कोचिंग सेंटर आवासीय एजुकेशनहब गरांजी में प्रवेश हेतु आवेदन 17 जून तक

नारायणपुर, 09 जून 2025 जिले में जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास निधि मद के सहयोग से आवसीय कोचिंग संस्था गरांजी में संचालित है। स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है। जिन छात्र छात्राओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते है इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला नारायणपुर में परियना जेईई, नीट कोचिंग सेंटर आवासीय एजुकेशनहब गरांजी में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 17 जून 2025 तक वृद्धि किया गया है। शेष निर्देश यथावत रहेगा। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 19 जून समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुल 3 घंटे निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा हेतु सभी छात्रों को आधार कोर्ड स्कूल आईडी लाना अनिवार्य है।