अग्निवीर की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ अग्निवीर की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक

Apr 1, 2025 - 21:49
 0  33
अग्निवीर की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक

नारायणपुर, 01 अप्रैल 2025 थल सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जो भारतीय सेना की वेबसाईट पर उपलब्ध है। भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (आठवी व 10वीं उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के लिए जारी

 की गई है। ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक कर सकते है। इस बार के अभ्यर्थी अग्निवीर के दो पदों के लिए योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं। क्लर्क के अभ्यर्थियों को आनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट देना होगा। सीईई जून के बाद होने की संभावना है। अन्य जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से संपर्क किया जा सकता है।