नगर सैनिकों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 22 जून को
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 14 मई 2025 नगर सेना विभाग द्वारा 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास डियूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल डियूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 22 जून 2025 दिन रविवार को छत्तीसगढ़
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा राज्य के 04 जिले रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में संपादित की जाएगी। शारीरिक दक्षता में पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्अलंचंउबहण्बहेजंजमण्हवअण्पदध् लिंक में जाकर रजिस्ट्रेशन एव ऑनलाईन आवेदन सबमिट करना अनिवार्य है। जिसकी अंतिम तिथि 30 मई 2025 सायं 05 बजे तक है।





