जरूरतमंद युवाओं के लिए निःशुल्क आवासीय स्किल ट्रेनिंग, पंजीयन की प्रक्रिया शुरू

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Nov 20, 2025 - 16:47
 0  19
जरूरतमंद युवाओं के लिए निःशुल्क आवासीय स्किल ट्रेनिंग, पंजीयन की प्रक्रिया शुरू

नारायणपुर, 20 नवम्बर 2025 छत्तीसगढ़ के कुरुद (धमतरी) स्थित प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित आवासीय व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों में जिले के जरूरतमंद युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। संस्था यूथ एवं इको सिस्टम के अंतर्गत प्लंबिंग, ड्राईवाल, फॉल्सिलिंग, फूड एंड बेवरेज सर्विस, हाउसकीपिंग, मल्टी-फंक्शनल ऑफिस एसोसिएट, इलेक्ट्रिकल, वेल्डिंग, ब्यूटी तथा टू-व्हीलर रिपेयरिंग जैसे विभिन्न कोर्स संचालित कर रही है। इन कोर्सों की अवधि 40 से 52 दिनों तक निर्धारित है।

संस्था का उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान कर स्वावलंबी बनाना है। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी संस्था सहयोग करेगी। चयनित युवाओं का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाएगा, जिसमें 9,000 से 16,000 रुपये तक वेतन मिलने की संभावना है।

जिले के इच्छुक युवक-युवतियाँ सहायक परियोजना समन्वयक श्री ईश्वर कश्यप (मोबाइल नंबर 7828999041) से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।