एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिले में 10 जून को प्लेसमेंट कैंप, 383 पदों पर होगी निःशुल्क भर्ती
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
जिले में 10 जून को प्लेसमेंट कैंप, 383 पदों पर होगी निःशुल्क भर्ती
नारायणपुर, 06 जून 2025 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 जून को सुबह 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में स्थान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के सभाकक्ष कलेक्ट्रेट बिल्डिंग नारायणपुर में किया जाएगा। निजी क्षेत्र के 04 नियोजकों से प्राप्त कुल 383 रिक्तियों के आधार पर निःशुल्क भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा।





