परियना जेईई नीट कोचिंग सेंटर गरांजी में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 03 जून 2025 जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास निधि मद के सहयोग से आवसीय कोचिंग संस्था जिले के गरांजी में सचालित है। कोचिंग संस्था में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है। जो छात्र छात्राएं मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहते है, उन्हें प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने के उद्देश्य से जिले में परियना जेईई, नीट कोचिंग सेंटर आवासीय एजुकेशनहब गराजी संस्था स्थापित किय गया है। कक्षा 10 वीं एवं 11वीं प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। कक्षा 11 वीं प्रवेश हेतु यह परीक्षा 100 अंकों लिया जायेगा, जिसमें गणित 20, जीव विज्ञान 20, रसायन 20, भौतिकी 20, अंग्रेजी 10, हिन्दी 5, सामान्य ज्ञान 5 अंक तथा प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं के स्तर के होगे। कक्षा 10वीं वीं प्रवेश हेतु परीक्षा 100 अंकों लिया जायेगा, जिसमें गणित 35, विज्ञान 35, अंग्रेजी 10, हिन्दी 10, सामान्य ज्ञान 10 अंक और प्रश्न पत्र कक्षा 09 वीं के स्तर के होगे। कक्षा 09वीं एवं 10वीं के प्राप्तांक के 60 प्रतिशत एवं प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के संयुक्त के मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा। कक्षा 09 वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उतीर्ण होना अनिवार्य है। जो छात्र छात्राऐं भविष्य में विज्ञान या गणित संकाय में अध्ययन करना चाहते हैं, वे ही आवेदन करें। कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं विज्ञान एवं गणित संकाय ले कर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्रा ही आवेदन कर सकते है। छात्र छात्रा को नारायणपुर जिले के स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। छात्र छात्रा शासकीय, अनुदान, अशासकीय विद्यालय से होना अनिवार्य है। विशेष पिछड़ी जनजाति (अबूझमाड़िया) छात्र छात्राओं के 05 सीट आरक्षित है। विशेष विछड़ी जनजाति (अबूझमाड़िया) विद्यार्थी यदि इस प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करता है तो उसे सर्वे प्राथमिकता देते हुए सीधे चयन किया जायेगा। समाज प्रमुख से समाज प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदन फार्म 09 जून 2025 तक कोचिंग सेंटर एजुकेशन हब गरांजी से आवेदन फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 10 जून 2025 समय प्रात 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुल 3 घंटे निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा हेतु सभी छात्रों को आधार कोर्ड स्कूल आईडी लाना अनिवार्य है। परीक्षा स्थान परियाना कोचिंग एजुकेशन हब गरांजी नारायणपुर होगा। विद्यार्थी अधिक जानकारी हेतु नोडल अधिकारी महेन्द्र देहारी, सम्पर्क नम्बर 6266234270, अधीक्षक परियना कोचिंग सेंटर गरांजी बलराम साहू, मो. नंबर 8959771444 से संपर्क कर सकते हैं।





