17 सितम्बर को प्रधानमंत्री करेंगे मातृ वंदना योजनातर्गत मातृत्व लाभ वितरण का शुभारंभ

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Sep 16, 2025 - 15:28
 0  11
17 सितम्बर को प्रधानमंत्री करेंगे मातृ वंदना योजनातर्गत मातृत्व लाभ वितरण का शुभारंभ

नारायणपुर, 16 सितम्बर 2025 स्वास्थ्य और पोषण पर एक राष्ट्रव्यापी अभियान आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर 2025 को मध्य प्रदेश के धार से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान”, आठवें राष्ट्रीय पोषण माह तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ वितरण का शुभारंभ करेंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का वेबकास्ट प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा। जिला और ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी, जैसे कि डीपीओ, सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हेल्पर, और ओएससी, एचईडब्ल्यू, शक्ति सदन, सखी निवास, सीसीआई, सीडब्ल्यूसी और जेजेपी आदि के अधिकारी कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मोबाइल फोन, कार्यालय के डेस्कटॉप, लैपटॉप या टैबलेट के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हों। यह भी सुनिश्चित करें कि सभी सरकारी अस्पताल, पीएचसी, एएनएम और आशा कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में भाग लें। समूह भागीदारी के लिए कार्यालयों, सम्मेलन कक्षों या ऑडिटोरियम में व्यवस्था की जा सकती है ताकि अधिक लोगों को शामिल किया जा सके। जिला स्तरीय ग्रामीण विकास, कृषि, कौशल विकास, शिक्षा, संस्कृति, युवा और खेल आदि जैसे विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कर्मचारियों, क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों, जैसे कि महिला स्वयं सहायता समूह, माई भारत स्वयंसेवक और शिक्षकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इस कार्यक्रम को कॉमन सर्विस सेंटर, पंचायत और स्थानीय निकायों में प्रसारित किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। 17 सितम्बर 2025 को प्रातः 11:30 बजे से इस कार्यक्रम में इस https://pmindiawebcast.nic.in/ लिंक के माध्यम से जुड़ें