मंगली की मातृत्व यात्रा: जननी सुरक्षा योजना ने दी नई उम्मीद

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Aug 11, 2025 - 16:30
 0  24
मंगली की मातृत्व यात्रा: जननी सुरक्षा योजना ने दी नई उम्मीद

नारायणपुर, 11 अगस्त 2025 ओरछा विकासखण्ड, नारायणपुर का एक दूरस्थ और दुर्गम इलाका, जहां पहुंचना एक बड़ी चुनौती है। इसी क्षेत्र का एक छोटा सा ग्राम है चालचेर, जो कि मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सड़क, नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी के बावजूद, यहां की महिलाएं अब सुरक्षित मातृत्व की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं और इसका श्रेय जाता है जननी सुरक्षा योजना को।

           इसी ग्राम की रहने वाली मंगली, एक गरीब गर्भवती महिला, जिनके लिए प्रसव एक चिंता का विषय था। लेकिन जननी सुरक्षा योजना के तहत, मंगली को न केवल स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं, बल्कि एएनएम की मदद से गर्भावस्था के दौरान ही ग्रामीण बैंक, ओरछा में उनका खाता खुलवाया गया।

          समय पर उनकी प्रसव तिथि आने पर, मंगली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरछा में लाया गया, जहां उनका सफल संस्थागत प्रसव हुआ। इसके पश्चात योजना के अंतर्गत उन्हें 1,400 रुपये की प्रोत्साहन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके बैंक खाते में दी गई। मंगली को न केवल सुरक्षित मातृत्व का अनुभव हुआ, बल्कि आर्थिक सहायता भी प्राप्त हुई।

         अब मंगली इस योजना से मिली सहायता और अनुभव को अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ साझा कर रही हैं और उन्हें भी संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित कर रही हैं। उनके प्रयासों का असर यह हुआ है कि चालचेर जैसी पहुंच विहीन बस्तियों में भी महिलाएं अब स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर प्रसव करवाने लगी हैं।

परिणाम और प्रगति

विकासखण्ड ओरछा में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 932 प्रसव हुए हैं, जिनमें से 742 महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का सीधा लाभ मिल चुका है। यह योजना न केवल माताओं और नवजात शिशुओं की जान बचा रही है, बल्कि उन्हें सम्मान और सुरक्षा की भावना भी दे रही है।