नारायणपुर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान: 1500 श्रोताओं को साइबर अपराधों से बचने की जानकारी
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में साइबर जागरूकता अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। विहंगम योग समाज के "समर्पण दीप आध्यात्म महोत्सव" में लगभग 1500 श्रोताओं को साइबर अपराधों और उनसे बचने के उपाय की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री केदार कश्यप ने साइबर सुरक्षा स्टाल में लोगों को साइबर अपराधों से बचने की टिप्स दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम और पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री रूपसाय सलाम ने भी लोगों को साइबर जागरूक रहने की अपील की।
साइबर अपराधों से बचने के उपाय
नारायणपुर पुलिस ने साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे यूपीआई फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, एजुकेशन लोन ठगी, फर्जी कॉल, सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन जॉब, फेक लिंक, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।
साइबर सुरक्षित रहने के लिए सलाह
नारायणपुर पुलिस ने साइबर सुरक्षित रहने के लिए संचार साथी एप को डाउनलोड करने और जागरूक रहने के लिए साइबर दोस्त को फॉलो करने की सलाह दी। इसके अलावा, किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाने या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के संबंध में अवगत कराया गया।





