नारायणपुर पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
नारायणपुर ,छत्तीसगढ़

नारायणपुर जिले में पुलिस द्वारा "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैली, बैठक और चर्चा आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिनसन गुरिया ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना और उन्हें शिक्षा एवं सकारात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। नारायणपुर पुलिस नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु लगातार जन-जागरूकता अभियान चला रही है और आगे भी इस दिशा में प्रयासरत रहेगी।
नारायणपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति जागरूकता रैली आयोजित की। थाना धौड़ाई में सरपंच श्री सोमेश नेताम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री गणेश राम दुग्गा, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, पुलिस स्टाफ एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट वितरित किए गए।
इसी तरह थाना कोहकामेटा ग्राम कच्चापाल में नशा मुक्ति जागरूकता रैली आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों एवं पुलिस स्टाफ ने भाग लेकर नशा से दूर रहने का संकल्प लिया। थाना सोनपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर नशा के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम, धोखाधड़ी, नक्सलवाद से होने वाली हानि और शिक्षा के महत्व के विषय में जानकारी दी गई।
थाना एडका में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के साथ चर्चा कर गांव-गांव जाकर लोगों को नशा मुक्ति एवं साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। थाना झाराघाटी में माध्यमिक विद्यालय कोंगरा में शिक्षकों, छात्रों एवं पुलिस स्टाफ के साथ गांव में रैली निकालकर लोगों को नशा सेवन से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया गया।
थाना कुकड़ाझोर में स्कूली बच्चों की सहायता से रैली निकालकर ग्रामीणों को नशा मुक्ति एवं इसके दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। नारायणपुर पुलिस का यह अभियान जिले में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।