नारायणपुर में गौ रक्षक दल की बड़ी कार्रवाई, शांति नगर में गौ हत्या और मांस बिक्री के आरोप में तीन गिरफ्तार।
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले में गौ रक्षक दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शांति नगर क्षेत्र में गौ हत्या और मांस बिक्री के आरोप में तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोपियों की पहचान सोमारू, सुरजू और आयतु के रूप में हुई है, जो पातुरबेड़ा के निवासी हैं।
गौ रक्षक दल को सूचना मिली थी कि ज्ञान ज्योति शाला के पीछे सोमरू के मकान में गौ मांस बेचा जा रहा है। दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घेर लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
गौ सेवा दल ने थाना प्रभारी से इस मामले में गहराई से जांच करने का अनुरोध किया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक बड़े गिरोह का हिस्सा हो सकता है जो गौ हत्या और मांस बिक्री में शामिल है। इससे जिले में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है, इसलिए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने की जरूरत है ।





