बस्तर के लिए बड़ी खुशखबरी: स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी और महारानी अस्पताल का निरीक्षण किया।
जगदलपुर, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल का निरीक्षण
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज, महारानी जिला चिकित्सालय और निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने आभा ऐप की भी सराहना की, जो मरीजों के पंजीयन और उपचार की स्थिति का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखता है।
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की विशेषताएं
बड़े शहरों जैसी विशेषज्ञ सेवाएं*: इस अस्पताल में बस्तर अंचल के लोगों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी।
आधुनिक सुविधाएं*: अस्पताल में मरीजों के लिए विभिन्न वार्ड, आईसीयू और अन्य सुविधाएं होंगी।
300-बेड वाला महारानी अस्पताल*: महारानी अस्पताल को 300-बेड वाला आधुनिक अस्पताल बनाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्माणाधीन अस्पताल को जल्द पूरा करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात शिशुओं के गहन चिकित्सा इकाई, शिशु वार्ड और सर्जिकल वार्ड का भी निरीक्षण किये।