जेईई एवं नीट कोचिंग के लिए शिक्षकों का साक्षात्कार एवं दावा आपत्ति 06 अगस्त को

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Aug 5, 2025 - 22:12
Aug 5, 2025 - 22:15
 0  17
जेईई एवं नीट कोचिंग के लिए शिक्षकों का साक्षात्कार एवं दावा आपत्ति 06 अगस्त को

नारायणपुर, 05 अगस्त 2025 परियाना जेईई एवं नीट आवासीय कोचिंग गरांजी अध्ययन केंद्र में भौतिक, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के रिक्त शिक्षकों की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू की प्रक्रिया 23 जुलाई को आयोजित की गई थी। इसके तहत दस्तावेज सत्यापन समिति द्वारा पात्रता की जांच की गई थी, जिसके बाद 29 जुलाई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट narayanpur.gov.in एवं सूचना पटल पर प्रकाशित कर दी गई थी। 31 जुलाई को पुनः कुछ अभ्यर्थियों द्वारा दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिसे दस्तावेज समिति द्वारा जांचा गया। तदुपरांत 05 अगस्त को अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की विषयवार सूची जिले की वेबसाइट narayanpur.gov.in पर अपलोड कर दी गई है एवं सूचना पटल पर भी उपलब्ध है। साक्षात्कार एवं दावा आपत्ति का आयोजन 06 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे, जिला पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे नियमित रूप से जिले की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें एवं निर्धारित समय पर साक्षात्कार हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों।