नारायणपुर में बहु भाषा शिक्षण प्रशिक्षण का चौथा चरण संपन्न
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय बहु भाषा शिक्षण प्रशिक्षण का चौथा और अंतिम चरण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख अनुशंसाओं पर आधारित था, जिसमें प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को उनकी मातृभाषा में शिक्षण की गतिविधियों से जोड़ना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधारभूत तथ्यों को शिक्षकों के संज्ञान में लाकर अवधारणाओं अपेक्षाओं के अनुरूप क्रियान्वयन करना था।
प्रशिक्षण में नारायणपुर जिले के ओरछा एवं नारायणपुर विकासखंड के छात्रावास अधीक्षक, अधीक्षिकाएं एवं दोनों विकासखंड के पोटा केविन के अनुदेशक सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि श्री नारायण मरकाम जी, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर थे। प्राचार्य श्री गिरीश कुमार भास्कर ने भी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर अपने विचार साझा किए।
प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षेत्र के तीन स्थानीय भाषा हल्बी, गोंडी और मड़िया पर बच्चों को किताब की भाषा से जोड़कर अभिव्यक्ति का अधिक अवसर प्रदान करना और उनकी शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाना था। प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को अपनी मातृभाषा में शिक्षण की गतिविधियों को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार क्रियान्वयन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस प्रशिक्षण के आयोजन से नारायणपुर जिले के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिससे बच्चों को अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार





