विश्व हिन्दू परिषद ने अबूझमाड़िया और आदिवासी बहन-बेटियों की रक्षा के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
विश्व हिन्दू परिषद ने नारायणपुर जिले में मतांतरण (धर्मांतरण) की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अबूझमाड़िया जनजाति समाज की संस्कृति, परंपरा और पहचान की रक्षा के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासी समाज के लोगों के संस्कृति और परंपरा को संरक्षण देना चाहिए और बाहरी लोगों की बढ़ती दखल से यहां की संस्कृति को बचाना चाहिए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आदिवासी युवक और युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है और उन्हें विभिन्न प्रकार के अपराध और मानव तस्करी में धकेला जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले में आने वाले बाहरी लोगों और धर्मांतरण कराने वाले लोगों को चिन्हित करके कार्यवाही की जानी चाहिए और जिले के कितने लड़के-लड़कियां अन्य प्रदेशों या देशों में जाकर काम कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि अवैध धर्मांतरण गैंग को बचाने से बाज आए कांग्रेसी और क्रिश्चियन गठजोड़ और उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और क्रिश्चियन समुदाय के लोग आदिवासियों का धर्मांतरण कराने में शामिल हैं।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जनजातियों के अवैध धर्मांतरण के एक और मामले के प्रकाश में आने के बाद कांग्रेसी नेताओं और क्रिश्चियन इकोसिस्टम का सच सामने आया है और उन्होंने केंद्र सरकार से धर्मांतरण विरोधी केंद्रीय कानून बनाने का आग्रह किया है।





