कलेक्टर ने प्रदाय किया सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ पेंशन राशि को अपने जीवन में सदुपयोग करने की सलाह
नारायणपुर, 30 मई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के सेवानिवृत कर्मचारी को सम्मानित करते हुए पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय किया और पेंशन राशि को अपने जीवन मंे सदुपयोग करने की सलाह दी। आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 श्री विश्राम सिंह बघेल 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल भेंट करते हुए पीपीओ प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सेवानिवृत हुए कर्मचारी विश्राम सिंह बघेल को स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. राजेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।





