*नारायणपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, 10 आईईडी बरामद
नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ सुरक्षा बलों की सुझबुझ और सजगता से टला बड़ा हादसा
नारायणपुर, 31 मई 2025: जिला नारायणपुर के थाना कोहकामेटा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 आईईडी बरामद किए हैं। ये आईईडी कैम्प कुतूल ग्राम खोड़पार व गुरमका के जंगल रास्ते में लगाए गए थे। सुरक्षा बलों की सुझबुझ और सजगता से ये आईईडी बरामद किए गए, जिससे सुरक्षा बलों, ग्रामीणों और वन्य जीवों को बड़ी क्षति से बचाया जा सका।
सुरक्षा बलों ने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ये आईईडी लगाए थे। इसके पूर्व भी क्षेत्र में आईईडी के चपेट में आने से कई ग्रामीण, वन्य प्राणी, मवेशी और जीव जन्तु घायल हो चुके हैं।
सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्यवाही
डीआरजी नारायणपुर, 41वीं वाहिनी आईटीबीपी और बीडीएस टीम की संयुक्त कार्यवाही में ये आईईडी बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया, जिससे किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई। बरामद 10 आईईडी का अनुमानित वजन 5-5 किलो से अधिक है।
पुलिस अधीक्षक की अपील
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार ने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है कि वे आईईडी की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। सही जानकारी देने वालों को 5,000 रुपये तक की राशि ईनाम में दी जाएगी और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। वर्ष 2025 में अब तक कुल 33 से अधिक आईईडी जप्त कि
ए गए हैं।





