अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह के अवसर पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Sep 8, 2025 - 19:49
 0  17
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह के अवसर पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

नारायणपुर, 08 सितम्बर 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अकांक्षा शिक्षा खलखो के कुशल मार्गदर्शन में साक्षरता सप्ताह 01 से 07 सितम्बर तक आयोजित किया गया। तत्पश्चात पश्चात 08 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बंगलापारा नारायणपुर के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री इन्द्र प्रसाद बघेल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया एवं विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री प्रताप मण्डावी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के नियमित अध्ययनरत् शिक्षार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की रंगोली, चित्रकला और शिक्षार्थियों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियागिता में प्रथम स्थान स्मृती सलाम, दुसरा स्थान विमला सलाम, तीसरा स्थान पर जमुना नूरेटी ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम आयुष दुसरे स्थान पर मीनाक्षी, तीसरे स्थान पर रश्मी बाईन ने प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिक्षार्थी ममीता मांझी, दुसरा स्थान रूबी देवांगन, तीसरे स्थान पर शिक्षार्थी दीपा दास ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के सम्बध में जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) महेन्द्र देहारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर, नगरपालिका के वार्ड पार्षद श्रीमती पिंकी पोटाई शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, स्व सहायता समूह के सदस्य, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी नारायणपुर ओरछा एवं कर्मचारी, संकुल स्त्रोत समन्वयक, शिक्षक, स्वयंसेवी शिक्षक, शिक्षार्थी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।