बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने रेमावण्ड में आयोजित समाधान शिविर का किया निरीक्षण

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

May 14, 2025 - 18:29
 0  41
बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने रेमावण्ड में आयोजित समाधान शिविर का किया निरीक्षण

नारायणपुर, 14 मई 2025 - सुशासन तिहार 2025 के तहत विकासखण्ड नारायणपुर में 8 कलस्टर में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। तृतीय चरण में शिविर 14 मई को ग्राम पंचायत रेमावण्ड में बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

रेमावण्ड समाधान शिविर में 472 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 467 का निराकरण किया गया है। इस पंचायत में मालिंगनार, टिमनार, रेमावण्ड, चांदागांव, बागबेड़ा, कुढ़ारगांव, नयानार और नेलवाड़ के ग्रामीणों ने समाधान शिविर में आकर अपने समस्याओं का निराकरण कराया।

बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को गुणवत्तापूर्वक निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाजकल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टालों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में किसी भी प्रकार की समस्या या मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने भी समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पेंशनधारी अपना खाता बैंक में खुलवाना सुनिश्चित करें और आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने में सहयोग करने की अपील की।

शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग अंतर्गत चेक, किसान किताब, दिव्यांग प्रमाण पत्र, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अंतर्गत हितग्राहियों को कार्य स्वीकृति आदेश वितरण किया गया। राजस्व विभाग के माध्यम से शिविर में किसान किताब और जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।