समाधान शिविर में प्रभारी सचिव ने सौंपी व्हीलचेयर, आवाजाही में अब नहीं होगी परेशानी

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ ’सफलता की कहानी’

May 14, 2025 - 01:18
 0  25
समाधान शिविर में प्रभारी सचिव ने सौंपी व्हीलचेयर, आवाजाही में अब नहीं होगी परेशानी

नारायणपुर, 13 मई 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनसमस्याओं की त्वरित सुनवाई और समाधान सुनिश्चित करना है।

इसी कड़ी में नारायणपुर जिले के ग्राम एड़का निवासी दिव्यांग नीलकंठ ने सुशासन तिहार के पहले चरण में कृत्रिम उपकरण व्हीलचेयर के लिए आवेदन दिया था। नीलकंठ ने बताया कि विकलांगता के कारण चलने में असमर्थ था, जिसके कारण उन्हें कही भी आने जाने और घर में हलचल करने में समस्या होती थी, जिसके लिए उन्होंने सुशासन तिहार में अपनी समस्या से अवगत कराते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा उनकी इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उनकी समस्या का निराकरण किया गया। नीलकंठ को 09 मई को एड़का में आयोजित समाधान शिविर में प्रभारी सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो ने कृत्रिम उपकरण व्हीलचेयर प्रदाय की गई। 

व्हीलचेयर मिलने पर नीलकंठ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें अपने आस-पास में आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने सुशासन तिहार में अपनी समस्या के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।