जादू-टोना के संदेह पर महिला की नृशंस हत्या, थाना सोनपुर में मामला पंजीबद्ध
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
थाना सोनपुर में BNS की धारा 103, 3(5) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
आज दिनांक 31.12.2025 को श्री लक्ष्मण मेटामी, निवासी ग्राम इरपानार, थाना सोनपुर, जिला नारायणपुर द्वारा थाना सोनपुर में उपस्थित होकर सूचना दी गई कि दिनांक 30.12.2025 को सायं लगभग 19:00 बजे, जब वह अपने साला श्री सोमारु वड्डे के घर आग तापने गया हुआ था, उसी दौरान उसकी पत्नी श्रीमती शेली बाई मेटामी, पति श्री लक्ष्मण मेटामी, उम्र 48 वर्ष, को मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे एवं साथियों के द्वारा मृतका के घर में जबरन प्रवेश कर लकड़ी के डंडे एवं फरसा के बेंट से सिर एवं शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें पहुंचाकर हत्या किया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मृतका की हत्या अंधविश्वास एवं जादू-टोना के संदेह के कारण की गई है। उक्त घटना के संबंध में थाना सोनपुर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103, 3(5) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 12/2025 पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। मामले में मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे को पुलिस हिरासत में लिया गया है।





