नारायणपुर में फिर से दिखा रफ्तार का कहर

May 12, 2025 - 11:31
 0  220
नारायणपुर में फिर से दिखा रफ्तार का कहर

जिला नारायणपुर से कोंडागांव रोड पर ग्राम विनोद के पास चौक में माइंस की एक अज्ञात ट्रक ने सड़क पर आठ गायों को कुचल डाला और मौके से फरार हो गया । घटना स्थल की विचलित करने वाली दृश्य को देखते हुए जिसकी जानकारी बजरंग दल के सदस्यों को प्राप्त होने पर तत्काल उन्होंने उस स्थान पर पहुंचकर एक घायल बछड़े की सेवा की तथा शेष टीम ने उक्त वाहन को पकड़ने के लिए अभियान चलाया और बेनूर से लेकर कोंडागांव तक और बेनूर से

 फ़रसगांव तक समस्त गाड़ियों की जांच की तथा नारायणपुर थाना एवं बेनूर थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। मौके पर गुस्साए ग्रामीणों ने नारायणपुर कोंडागांव मार्ग को दिनांक 12/05/2025 को प्रात: 2 बजे से अवरुद्ध कर कई घंटे तक सड़क जाम कर रखा था थाना प्रभारी बेनूर के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर आश्वासन दिया गया उक्त वाहन का पता लगाकर अपराधी को सजा दिया जाएगा उस आश्वासन पर बजरंग दल के सदस्यों ने प्रशासन से अपील की है की जितने भी वाहन नारायणपुर से संचालित हो उनकी नशे की एवं फिटनेस की जांच की जाए और ओवर स्पीड के लिए ड्राइवर को एवं उनके मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए थाना प्रभारी के आश्वासन पर बजरंग दल ने प्रात: 6:30 बजे चक्का जाम

 समाप्त कर गौ माता के शवों को विधि विधान से अंतिम संस्कार करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और समस्त ग्राम वासियों से निवेदन किया कि, अपने पशुओं को बांध कर रखें और प्रशासन से आग्रह किया कि, यदि उक्त वाहन को पकड़ कर नारायणपुर लाया जाए और नियमानुसार सजा दिया जाए तथा तथा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि, अब इस प्रकार की घटना हुई तो जो भी जिम्मेदार हो उसके विरुद्ध गौ हत्या का मामला दर्ज कराया जायेगा एवं अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।