नारायणपुर पुलिस की मेहनत रंग लाई: अबुझमाड़ क्षेत्र में चालू हुआ जियो का नया मोबाईल टॉवर
नारायणपुर ,छत्तीसगढ़
नारायणपुर पुलिस के प्रयासों से अबुझमाड़ क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टिविटी में वृद्धि हुई है। जिला मुख्यालय से 45 कि.मी. दूर स्थित कैम्प होरादी में जियो का नया मोबाईल टॉवर चालू हो गया है। इससे अबुझमाड़ के ग्रामीण संचार सुविधा एवं इंटरनेट के माध्यम से लाभांवित होंगे और शासकीय योजनाओं से जुड़ सकेंगे।
नया मोबाईल टॉवर लगने से क्षेत्र में आसपास के लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी, दूरसंचार व्यवस्था एवं इंटरनेट का लाभ मिलेगा। इससे लोग देश-विदेश की घटनाओं एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक हो सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार ने कहा कि नारायणपुर पुलिस आपकी सेवा में तैनात है। हमे अपना मित्र समझें और किसी प्रकार की समस्या आने पर कैम्प में आकर हमें बताएं। हमारे जवान आपकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं।





