केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंचे - सांसद श्री कश्यप

नारायणपुर , छत्तीसगढ़

Sep 4, 2025 - 20:51
 0  23
केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंचे - सांसद श्री कश्यप

जिला स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान का उन्मुखीकरण कार्यक्रम में हुए उपस्थित

नारायणपुर, 03 सितम्बर 2025 आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 10 जुलाई 2025 को आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ किया गया था। इस राष्ट्रीय अभियान का लक्ष्य है कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध, पारदर्शी और

 प्रभावी ढंग से पहुंचे। इसी क्रम में अभियान के सुचारु संचालन, बहुविभागीय समन्वय तथा प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सभागार नारायणपुर में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण एवं संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने अभियान की संक्षिप्त जानकारी और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंचे। सांसद कश्यप ने अधिकारियों-कर्मचारियों से संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता और समयबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बेहतर समन्वय स्थापित कर योजनाओं से वंचित जनों तक लाभ पहुंचाएं और नारायणपुर जिले में उत्कृष्ट परिणाम लाने का प्रयास करें। सांसद कहा कि यह अभियान विश्व के सबसे बड़े जनजातीय समुदाय को योजनाओं से जोड़ने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और 2047 तक विकसित भारत निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान आदिवासी अंचल में विकास की नई दिशा तय करेगा। इस अभियान के माध्यम से गांव-गांव तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समुदाय को मिलकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही आदिवासी परिवारों के जीवन में ठोस बदलाव लाया जा सकता है।कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने अभियान की सफलता हेतु बहुविभागीय समन्वय, सामुदायिक सहभागिता और समयबद्धता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने सर्वाेत्तम प्रयासों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करें तथा आने वाली समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। यह अभियान स्मार्ट गवर्नेंस आधारित है, जो शिकायत निवारण, स्थानीय नियोजन और सेवाओं के निर्बाध वितरण में सहायक सिद्ध होगा।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खालको ने आभार वक्त करते हुए कहा कि ग्राम सभाओं, आदि सहयोगी, आदि साथी और जनजातीय नेतृत्व को साथ लेकर अभियान को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने नारायणपुर एवं ओरछा विकासखंड के 138 ग्रामों में आदि सेवा केंद्र स्थापित करने की जानकारी दी। इन केंद्रों के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रताप मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जनपद पंचायत ओरछा उपाध्यक्ष मंगडूराम नूरेटी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. राजेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयजीत मंडावी एवं डॉ. सुमित गर्ग तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जिला प्रतिनिधि और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिभा शर्मा, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर ने किया।