एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 7वीं, 8वीं 9वीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु सूचना
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 03 जून 2025शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में निम्न कक्षाओं में रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा एवं ओरछा में कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं में बालक और बालिका के कुल 25 रिक्त सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र पूर्णतः भरकर 16 जून 2025 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नारायणपुर अथवा संबंधित विद्यालय में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 21 जून को शासकीय बालक बुनियादी आदर्श आवासीय विद्यालय, गरांजी में समय 11.30 से 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। कक्षा 7वीं, 8वी 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी तथा कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु एकलव्य छेरीबेड़ा में (संकाय विज्ञान एवं कला) तथा ओरछा में (संकाय विज्ञान) कक्षा 10वीं के प्राप्तांक के मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग, समुदाय का सदस्य, विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्काषित न किया गया हो अनिवार्य होगा। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, प्रवेशित सीटों का आरक्षण, पात्रता तथा प्रवेश नीति के नियम जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर एवं संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा एवं ओरछा के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं।





