नारायणपुर में नक्सली क्षेत्र के लिए बस सेवा का शुभारंभ

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

May 20, 2025 - 21:45
 0  54
नारायणपुर में नक्सली क्षेत्र के लिए बस सेवा का शुभारंभ

जिला प्रशासन, नारायणपुर पुलिस और परिवहन विभाग के सहयोग से माओवादियों के तथाकथित गढ़ ग्राम कुतुल में बस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस बस सेवा से ग्राम कुतुल, पदमकोट, बेडमाकोटी, नेलांगुर, मोहंदी, कच्चापाल और आसपास के क्षेत्रों के निवासी लाभान्वित होंगे।

बस सेवा के लाभ

- आवागमन की सुविधा में वृद्धि

- लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी और समय की बचत

- क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान

- रोजगार और शिक्षा के अवसरों तक पहुंचने में मदद

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि नवीन सुरक्षा और जन सुविधा कैम्प के बाद पुलिस सहायता केंद्र स्थापित होने से माड़वासी अपने आप को सुरक्षा बलों के साथ पाकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और निर्भीक रूप से जीवनयापन कर रहे हैं।

क्षेत्र के विकास में एक कदम

बस सेवा के शुभारंभ से क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय नारायणपुर तक आने-जाने में आसानी होगी और उनके चेहरों पर खुशी का माहौल है। कुतुल, पदमकोट और बेड़माकोटी में बाजार लगने से क्षेत्र के लोगों को उनके दैनिक उपयोगी सामग्री भी उपलब्ध हो रही है।