जिला उप जेल एड़का में विचाराधीन बंदियों का समग्र स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 13 जनवरी 2025 जिला क्षय उन्मूलन केंद्र नारायणपुर एवं जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में 13 जनवरी को जिला उप जेल एड़का, नारायणपुर में विचाराधीन बंदियों हेतु एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के अंतर्गत कुल 96 विचाराधीन बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बंदियों को टीबी (क्षय रोग) के लक्षण, कारण, बचाव एवं समय पर जांच व उपचार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीबी की प्रारंभिक पहचान सुनिश्चि़त करने हेतु 5 संदिग्ध बंदियों के सैंपल (स्पुटम नमूने) भी एकत्र किए गए, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।
इसके साथ ही सभी बंदियों का रक्त परीक्षण कर एचआईवी/एड्स की जांच की गई तथा एचआईवी/एड्स से संबंधित आवश्यक परामर्श, रोकथाम के उपाय एवं उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी करना तथा संक्रामक रोगों की समय रहते पहचान कर उचित उपचार सुनिश्चित करना रहा।
इस स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम में जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. बी.एन. बानपुरिया, जिला पीपीएम श्री द्वारिका साहू, जिला पीएमडीटी समन्वयक सुश्री संगीता ब्रह्मणोतिया, श्रीमती स्वाति राव लैब टेक्नीशियन कार्यक्रम प्रबंधक श्री ईश्वर कुजूर की सक्रिय सहभागिता रही। इसके अतिरिक्त गैर सरकारी संगठन हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लानिंग, बस्तर संभागीय समन्वयक श्री योगेश जोशी एवं डब्ल्यूएचओ (WHO) समन्वयक का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान बंदियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देखने को मिली तथा उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग प्रदान किया। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर टीबी मुक्त भारत अभियान एवं एचआईवी/एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।
इस पहल से न केवल बंदियों के स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि समुदाय में संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।





