राजीव युवा उत्थान योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु 25 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jan 12, 2026 - 14:59
 0  21
राजीव युवा उत्थान योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु 25 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

नारायणपुर, 12 जनवरी 2026 आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों के लिए“राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019”के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, व्यापम सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए संचालित की जा रही है।

योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नारायणपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश देकर युवा करियर निर्माण योजना के अंतर्गत हॉस्टल में आवास, पुस्तकालय, समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं जैसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा घोषित अनुसूचित जाति एवं जनजाति अथवा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग, स्थानीय जाति प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए। आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2026 की स्थिति में की जाएगी। आवेदक किसी भी शासकीय सेवा में कार्यरत न हो तथा योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जाएगा। पात्रता हेतु पारिवारिक वार्षिक आय 3.00 लाख रुपये तक होनी चाहिए, जिसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

कुल 100 सीटें स्वीकृत की गई हैं, जिनमें एसटी-50, एससी-30 एवं ओबीसी-20 सीटें शामिल हैं। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी।

प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, समय शाम 5:30 बजे तक निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 01 फरवरी को पृथक से जारी की जाएगी। आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला नारायणपुर के कक्ष क्रमांक 94 एवं 95 में जमा किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित है।

विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला नारायणपुर की वेबसाइट www.narayanpur.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।