एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 12 जनवरी 2026 आदिवासी विकास शाखा द्वारा जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2026-27 के लिए के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा की सूचना जारी की गई है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु 08 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 08 जनवरी से। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। आवेदन में हुई त्रुटियों के सुधार हेतु 08 फरवरी से 10 फरवरी 2026 तक अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01 मार्च रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी एकलव्य विद्यालय की वेबसाइट ekalavya.cg.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





