शारीरिक मानसिक और बौद्धिक रूप से नशा मनुष्य को कमजोर करती है उसे छोड़ने के लिए प्रेरित करें - कलेक्टर ममगाईं
नारायणपुर, छत्तीसगढ़

नशामुक्त भारत अभियान के तहत् जिला स्तरीय हुआ जागरूकता कार्यक्रम
नारायणपुर, 04 सितम्बर 2025 भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 01 से 31 अगस्त तक विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में 18 से 28 अगस्त तक जिले के 38 शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में नशामुक्ति के पक्ष में व्यापक जनमत विकसित करने हेतु विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। विद्यालय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों की कृतियों को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का कार्यक्रम
इंडोर स्टेडियम माहका में 04 सितम्बर को आयोजित किया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की लत किशोरावस्था से लगना शुरू होती है और धीरे-धीरे जीवन को बर्बाद कर देती है। नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सपनों और भविष्य को भी नष्ट कर देता है। उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों से धूम्रपान, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने का आह्वान किया हैं। मनुष्य को शारीरिक मानसिक और बौद्धिक रूप से नशा कमजोर करती है उसे छोड़ने के लिए अपने आस-पास के लोगो को प्रेरित करने के लिए अपील किया। कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि आज के समय में नशे के साथ-साथ सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग भी मानसिक शक्ति को प्रभावित कर रहा है। बच्चों और युवाओं को चाहिए कि वे सोशल मीडिया का संयमित उपयोग करें और अपनी ऊर्जा को पढ़ाई व सकारात्मक कार्यों में लगाने का अपील किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो ने कहा कि शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना सबसे बड़ा निवेश है। नशा जीवन को छोटा कर देता है और स्वास्थ्य को नष्ट करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशामुक्त समाज निर्माण में सक्रिय योगदान देने और समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करने की अपील किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए आकर्षक पोस्टरों ने नशे के दुष्परिणाम और नशामुक्त भारत के महत्व को बखूबी दर्शाया हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मधु पीटर एवं प्रियंशु शासकीय स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, द्वितीय स्थान पर दीपिका पोर्टल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल तथा तृतीय स्थान पर भूमिका नाग शासकीय दुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी ने स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सामज कल्याण विभाग के उप संचालक श्याम सुन्दर रैदास, शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।