मनरेगा बचाओ संग्राम: कांग्रेस ने किया मौन व्रत और उपवास, केंद्र सरकार की नीतियों की निंदा

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jan 11, 2026 - 13:27
 0  38
मनरेगा बचाओ संग्राम: कांग्रेस ने किया मौन व्रत और उपवास, केंद्र सरकार की नीतियों की निंदा

नारायणपुर जिले में कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जय स्तम्भ चौक में मौन व्रत और उपवास रखकर केंद्र सरकार की मनरेगा विरोधी नीतियों का विरोध किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रेस वार्ता आयोजित की गई और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष शांतिपूर्ण मौन व्रत एवं एक दिवसीय उपवास रखा गया।

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि मनरेगा देश की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजना है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार देने का कानूनी अधिकार प्राप्त है। लेकिन केंद्र सरकार इस योजना को समाप्त करने की दिशा में कदम उठा रही है, जो गरीब मजदूरों के अधिकारों पर सीधा कुठाराघात है।

इस अवसर पर मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम जिला प्रभारी बिरेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनू नेताम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष सुनीता मांझी, पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, पूर्व अध्यक्ष अमित भद्र, जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष पण्डी राम वड्डे, जिला कांग्रेस सचिव संजय राय, एन एस यू आई प्रदेश सचिव जय वट्टी, सरपंच एवं मंडल कांग्रेस अध्यक्ष सुगदू उसेंडी, वरिष्ठ कोंग्रेसी वीपी शुक्ला, शब्बीर बढ़गुजर, गजा पटेल, राजेश साहू, सरपंच गणेश शोरी, कांग्रेस सदस्य रमेश ध्रुव, कृष्णा देवांगन, सुक्कू सलाम, हेमंत सेन, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे