प्रधानमंत्री आवास योजना का औपचारिक निरीक्षण अधूरे मकानों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 29 नवम्बर 2025 ग्राम पंचायत केरलापाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत और निर्माणाधीन आवासों का औपचारिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधूरे भवनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिन लाभार्थियों के आवास स्वीकृत हो चुके हैं लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द कार्य शुरू करने हेतु समझाइश दी गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को पक्का और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है, इसलिए स्वीकृत सभी आवास समय पर पूर्ण होना आवश्यक है। ग्रामीणों को योजना के दिशा-निर्देशों की जानकारी भी प्रदान की गई और निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया गया।
इस निरीक्षण में ग्राम पंचायत की सरपंच सीयो दुग्गा, जनपद सदस्य बिंजली राकेश कावडे, ग्राम पंचायत सचिव सोमसिंह नाग, तकनीकी इंजीनियर शक्ति दुबे, आवास मित्र दानेश्वर बघेलसहित पंचगण उपस्थित रहे।





