कलेक्टर नम्रता जैन ने सड़क निर्माण कार्य के प्रगति का छेरीबेड़ा से नारायणपुर तक किया सघन निरीक्षण

Dec 31, 2025 - 11:49
Dec 31, 2025 - 11:50
 0  60
कलेक्टर नम्रता जैन ने सड़क निर्माण कार्य के प्रगति का छेरीबेड़ा से नारायणपुर तक किया सघन निरीक्षण

नारायणपुर, 30 दिसंबर 2025 कलेक्टर नम्रता जैन ने छेरीबेड़ा से भाटपाल, बेनूर, गोहड़ा, रेमावण्ड़, नेलवाड़, देवागांव, गढ़बेंगाल और नारायणपुर तक निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ को सड़क निर्माण कार्यों का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता से किसी प्रकार समझौता नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सर्वप्रथम भाटपाल में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इसके पश्चात् उन्होंने सड़क निर्माण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया, जहां सड़क में उपयोग होने वाली सामग्रियों का परीक्षण किया जाता है। कलेक्टर जैन ने भाटपाल के प्लांट में कंक्रीट क्यूब का परीक्षण किया, जो सफल पाया गया। इसके साथ ही उन्होंने बैच मिक्स डामर प्लांट एवं बैच मिक्स कंक्रीट प्लांट का भी निरीक्षण किया। सड़क निर्माण प्रयोगशाला के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने भाटपाल से बेनूर तक 22 से 32 किलोमीटर क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट जनरल मैनेजर प्रेमप्रकाश सिंह से जानकारी लेते हुए कहा कि सड़क के एक साइड पहले डब्ल्यूएमएम कार्य पूर्ण कर शीघ्र डीबीएम कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर जैन ने निर्देश देते हुए कहा कि माइंस के भारी वाहनों का संचालन रात्रि समय में किया जाए, ताकि दिन में सड़क निर्माण कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सकें। साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्माण कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क निर्माण कार्य किसी भी स्थिति में मार्च 2026 के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नही होगी और वाहन आसानी से संचालन हो सकें। राष्ट्रीय राजमार्ग के 38 किलोमीटर में नेलवाड़ पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का कंप्रेशन टेस्ट किया गया, जिसमें 9.59 कंप्र्रेशन प्रतिशत दर्ज हुआ जो सफल रहा। इस अवसर पर कलेक्टर ने सड़क निर्माण के दौरान की गई पेड़ कटाई की जानकारी भी ली। नेलवाड़ में सड़क निर्माण परीक्षण के पश्चात कलेक्टर नम्रता जैन ने गढ़बेंगाल से लगभग 3 किलोमीटर लंबे नए बायपास सड़क का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पहाड़ी मंदिर के पास निरीक्षण समाप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान एसडीओ राष्ट्रीय राजमार्ग जीएस सोरी, लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर धनेश ठाकुर, राहुल कुमार वर्मा, क्वांटिटी इंजीनियर संदीप कुमार यादव, बिलिंग इंजीनियर सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सहित निर्माण एजेंसी उपस्थित थे।