संभाग स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितम्बर को

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Sep 18, 2025 - 21:55
 0  16
संभाग स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितम्बर को

नारायणपुर, 18 सितम्बर 2025 रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन, कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, हॉस्टल बिल्डिग इंदिरा स्टेडियम जगदलपुर स्थित प्रशिक्षण हॉल में 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का पंजीयन केवल ऑनलाईन माध्यम से https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeFlccTieEBBHItcHDS9TRuDpbE7da0ZOkCBhsSD7-11qahMQ/viewform?pli=1 में प्रतिभागियों का पंजीयन किया जाना है। पंजीयन की अंतिम तिथि 19 सितम्बर तक है। उक्त प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उक्त संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले को 15 हजार रूपये, द्वितीय को 10 हजार रूपये तथा तृतीय को 05 हजार रूपये नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा व तीनों विजेताओं को रायपुर में 04 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। संभाग स्तरीय आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आने-जाने का व्यय स्वयं या संबंधित जिला द्वारा ही किया जाएगा।