“आओ बाँटें खुशियाँ” अभियान के तहत डिप्टी कलेक्टर डीके कोसले ने विशेष विद्यालय में मनाया जन्मदिन
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 30 दिसंबर 2025 जिले में शासकीय अधिकारियों द्वारा अपने जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने की पहल निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में “आओ बाँटें खुशियाँ” अभियान के अंतर्गत कलेक्टर नम्रता जैन के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर श्री डीके कोसले ने समाज कल्याण विभाग नारायणपुर द्वारा संचालित शासकीय बौद्धिक मंद बालिका विशेष विद्यालय सुलेंगा की छात्राओं के बीच अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना एवं न्योता भोज की भावना के अनुरूप श्री कोसले ने छात्राओं के साथ केक काटा तथा फल और पौष्टिक आहार वितरित कर बच्चों के साथ खुशियाँ साझा कीं। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी शिक्षा, दिनचर्या और आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान यह संदेश भी दिया गया कि शासकीय सेवक समाज के वंचित और विशेष आवश्यकता वाले वर्गों के साथ आत्मीय जुड़ाव स्थापित करें और अपने व्यक्तिगत अवसरों को सेवा के अवसर में बदलें। इस पहल से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली और वातावरण संवेदनशीलता एवं प्रेरणा से परिपूर्ण रहा। कलेक्टर जैन ने अपने पहले समय सीमा की बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी स्कूल आवासीय विद्यालय और आश्रम छात्रावासों के विद्यार्थियों के साथ अपना जन्म दिवस मनाने आग्रह किया है|





