शांत, उन्नत और नक्सलमुक्त अबूझमाड की दिशा में अंतिम पायदान थोड़ी दूर; नारायणपुर पुलिस ने नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल के भीतर “मन्दोड़ा” में खोली तीसरी नवीन कैम्प
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर पुलिस ने खोला मन्दोड़ा में नवीन कैम्प, अबूझमाड को उन्नत बनाने की दिशा में एक और कदम
नारायणपुर, 29 दिसंबर 2025 - नारायणपुर पुलिस ने नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल के भीतर मन्दोड़ा में नवीन कैम्प खोला है। यह कैम्प थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत स्थित है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूत करना और विकास कार्यों को बढ़ावा देना है।
इस नवीन कैम्प के खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कैम्प की स्थापना से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा।
नारायणपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में नक्सलियों के आश्रयस्थल कोडलियर, बेडमाकोटी, पदमकोट, कान्दुलपार, नेलांगूर, पांगूड, रायनार, एडजुम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा, लंका, परियादी, काकुर, बालेबेड़ा, कोडेनार, कोड़नार, आदिनपार और मन्दोड़ा में कैम्प खोली है।
इस नवीन कैम्प की स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर और आईटीबीपी, 53 वी वाहिनी, 41वीं वाहिनी, 29वीं वाहिनी और 45वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।





