थाना धौड़ाई पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध की गई कार्यवाही – आरोपी हरेन्द्र प्रधान गिरफ्तार

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Nov 29, 2025 - 23:53
 0  63
थाना धौड़ाई पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध की गई कार्यवाही – आरोपी हरेन्द्र प्रधान गिरफ्तार

नारायणपुर जिले के थाना धौड़ाई पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई।

देशी एवं विदेशी शराब की विभिन्न मात्रा जब्त की गई।

अपराध धारा 34(1)(A) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध।

जब्त शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹4,000 तथा जब्ती मूल्य ₹1,230।

दिनांक 28.11.2025 को थाना धौड़ाई पुलिस को अवैध शराब बिक्री संबंधी विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा तत्परता से ग्राम धौड़ाई बाज़ारपारा स्थित बताये गये स्थान पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आरोपी हरेन्द्र प्रधान पिता रमेश प्रधान, उम्र 32 वर्ष द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंग्रेजी एवं देशी शराब का अवैध विक्रय किया जा रहा था। पुलिस स्टाफ द्वारा विधिसम्मत तरीके से मौके पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। FIR में वर्णित जब्ती सूची के अनुसार कुल लगभग ₹4,000 की शराब एवं ₹1,230 नगद जब्त की गई है।

उक्त प्रकरण में थाना धौड़ाई, जिला नारायणपुर में अपराध क्रमांक 14/2025, अपराध धारा 34(1)(A) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिवत् पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह अभियान क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय, तस्करी एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण व रोकथाम हेतु संचालित किया गया है। थाना धौड़ाई पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसे अवैध कारोबार में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी कठोर एवं निरंतर कार्रवाई की

 जाएगी।