नारायणपुर पुलिस और बीएसएफ ने खोला जटवर में नवीन कैम्प
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले में नारायणपुर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के द्वारा नक्सल मुक्त भारत एवं नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु वर्ष 2026 का पहला कैम्प जटवर में खोला गया है। यह कैम्प थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत स्थित है और जिला मुख्यालय नारायणपुर से 54 किलोमीटर दूर है।
नारायणपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में कुल 27 सुरक्षा कैंप स्थापित किए हैं, जिनमें नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल सहित कोडलियार, बेड़माकोटी, पदमकोट, कंडुलपार, नेलांगुर, पांगूड़, रायनार, एडजूम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा, लंका, परियादी, काकुर, बालेबेड़ा, कोडेनार, कोडनार, आदिनपार और मन्दोड़ा में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया गया है।
जटवर में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। नवीन कैम्प जटवर से आसपास के क्षेत्र कोगाली, वारापिद्दा, वडापेंदा, करकाबेड़ा, गुरगापदर, घमण्डी और जटवर में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा।





