पदोन्नत सहायक शिक्षकों की पदस्थापना हेतु 24 दिसम्बर को ओपन काउंसलिंग
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 19 दिसम्बर 2025 जिले में ई संवर्ग एवं टी संवर्ग अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक एल.बी. से प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत किए गए शिक्षकों की पदस्थापना ओपन काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। यह काउंसलिंग संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बस्तर, जगदलपुर द्वारा पदांकन के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसार आयोजित की जा रही है।
पदोन्नत शिक्षकों का पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से दिनांक 24 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय जिला पंचायत नारायणपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया है।
काउंसलिंग की प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम दिव्यांग महिला, तत्पश्चात दिव्यांग पुरुष की काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद वरिष्ठता क्रम के अनुसार सामान्य महिला एवं सामान्य पुरुष की काउंसलिंग पृथक-पृथक की जाएगी। काउंसलिंग में अनुपस्थित शिक्षकों का पदांकन काउंसलिंग उपरांत शेष रिक्त संस्थाओं में समिति द्वारा लॉटरी पद्धति से संस्था का चयन कर किया जाएगा।
काउंसलिंग के पूर्व जिले के विकासखण्ड-वार संचालित प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठक के रिक्त पदों की जानकारी अनुलग्न-एक के रूप में तथा काउंसलिंग हेतु पदोन्नत शिक्षकों की सूची जारी की गई है। काउंसलिंग के दौरान जारी किए गए सभी रिक्त पदों को एक साथ प्रदर्शित कर पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।





