परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में विशेष कोचिंग का आयोजन; कुल 150 अभ्यर्थियों को वितरित किये जायेंगे निःशूल्क किताबें, नोट्स, नोटबूक और पेन

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Sep 1, 2025 - 17:21
 0  44
परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में विशेष कोचिंग का आयोजन; कुल 150 अभ्यर्थियों को वितरित किये जायेंगे निःशूल्क किताबें, नोट्स, नोटबूक और पेन

भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), भा.पु.से. श्री अक्षय साबद्रा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) एवं भा.पु.से. श्री अजय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के निर्देशानुसार पुलिस परीयना के अंतर्गत आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में विशेष कोचिंग एवं टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ दिनांक 18.08.2025 को रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा के नेतृत्व में प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक श्रीमती सरला देशलहरे (पूर्व शिक्षक, उड़ान अकादमी, दूर्ग) एवं प्रआर श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी के द्वारा कोचिंग एवं टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा जिला नारायणपुर के 280 से अधिक अभ्यथियों को सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण एवं कोचिंग का संचालन कर प्रशिक्षण दिया गया है।

परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत भा.प्र.से. श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाईं (कलेक्टर, जिला नारायणपुर) एवं भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिदन स्वल्पाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा हेतु पात्र 150 अभ्यथियों को निःशूल्क किट (किताबें, नोट्स, नोटबूक और पेन) उपलब्ध कराया जावेगा। इसी तारतम्य में आज दिनांक 31.08.2025 को 40 अभ्यथियों को छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के लिये परीक्षा उपयोगी किताबें उपलब्ध कराई गई है। पहले आने वाले 110 शेष अन्य अभ्यर्थियों को किट वितरण किये जायेंगे।

भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा हेतु पात्र सभी युवक/युवती प्रशिक्षण में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकते

 है।