महानवमी के उपलक्ष में ITBP ने ग्राम वासियों के साथ मनाया सामूहिक भोज और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नव स्थापित कैंप एडज़ूम में 38 बटालियन ITBP ने ग्राम वासियों के साथ सामूहिक भोज, कन्या पूजन और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने आप को सुरक्षित और स्वस्थ महसूस करने के बारे में प्रसन्नता जाहिर की।
लगभग 50-60 ग्राम वासियों, महिलाओं और बच्चों ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ग्राम बड़े तोंदेबेड़ा और एडज़ूम पारा के ग्राम वासी भी इसमें शामिल हुए। सहायक कमांडेंट श्री विकास प्रसाद साहू और सहायक कमांडेंट श्री उदित नारायण व डॉक्टर राहुल चौरसिया इस अवसर पर मौजूद रहे।
दिनांक 1 सितंबर 2025 को स्थापित होने के पश्चात 38वीं वाहिनी द्वारा लगाया गया यह दूसरा निशुल्क चिकित्सा शिविर है। इसके अलावा एक पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है और गांव वालों की समस्याओं का निदान किया गया। अबूझमाड़ क्षेत्र में कैंप स्थापना से गांव वालों और उनके मवेशियों को भी लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है।





