नारायणपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि: लंका में सड़क कनेक्टिविटी और सुरक्षा कैम्प स्थापित, 30 से अधिक गाँव के हजारों लोग होंगे लाभान्वित
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ - नारायणपुर पुलिस ने ओरछा-आदेर के रास्ते बेदरे (जिला बीजापुर) के बार्डर “लंका” तक सड़क कनेक्टिविटी बनाई है, जिससे 30 से अधिक गाँव के हजारों लोग मोबाईल टावर और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे।
नारायणपुर पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी 44वीं बटालियन ने लंका में जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प खोला है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
लंका में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास क्षेत्र अंगमेटा कुमरमेटा, कवंडे, पुसलंका, बुरी, जपमरका और लंका में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा
।





