अपर कलेक्टर ने लिया राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देश

May 31, 2025 - 22:27
 0  25
अपर कलेक्टर ने लिया राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

नारायणपुर, 31 मई 31 मई को अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारीगण उपस्थित रहे। बैठक में राजस्व प्रकरणों की मदवार समीक्षा की गई, जिसमें अविवादित नामान्तरण में 237, विवादित नामान्तरण में 29, अविवादित खाता विभाजन में 50, विवादित खाता विभाजन में 13. सीमांकन में 152, व्यपवर्तन में 20, त्रुटि सुधार में 28 एवं वृक्ष कटाई हेतु अनुमति में 01 प्रकरण लंबित पाए गये।

अपर कलेक्टर ने समय-सीमा के बाहर लंबित प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। सीमांकन के लंबित मामलों में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार न्यायालय के रीडर एवं पांच पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही 01 से 03 जून तक विशेष अभियान चलाकर सभी सीमांकन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

प्रशासन द्वारा भूमिस्वामियों से अपील की गई है कि जिनके सीमांकन प्रकरण अभी तक लंबित हैं, वे शीघ्र अपने क्षेत्र के पटवारी, राजस्व निरीक्षक अथवा तहसीलदार से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें तथा अपने मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।