बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत जिला पंचायत में कार्यक्रम आयोजित
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 27 नवम्बर 2025 बाल विवाह मुक्त अभियान" एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसका उद्देश्य भारत में बाल विवाह की प्रथा को समाप्त करना है। इस अभियान को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है और इसमें जागरूकता बढ़ाने, मौजूदा कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने और बाल विवाह की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर शामिल हैं।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम एवं उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी के आतिथ्य में बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, गायता, पुजारी, टेंट हाउस, मिष्ठान दुकान एवं प्रिंटिंग प्रेस के संचालक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत समाज में एक भी बाल विवाह संपन्न ना हो इसके लिए शपथ लिया गया।





