*नारायणपुर में गुजरात विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि*
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले के बखरूपारा स्थित कोटगुड़ीन मंदिर के पास स्थानीय वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद और वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने गुजरात के विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दीप जलाकर और 2 मिनट का मौन रखकर अपनी भावनाएं और श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
श्रद्धांजलि समारोह में वार्ड पार्षद कमलापति मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोपाल दुग्गा, बखरूपारा के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लोग और वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बजरंग दल के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद थे।
श्री कमलापति मिश्रा, गोपाल दुग्गा और कर्मवीर सिंह काकू ने अपनी भावनाएं और संवेदनाएं उन परिवारों को दी जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। उन्होंने दुख सहने और मृत आत्मा की शांति की कामना की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई। इस श्रद्धांजलि समारोह ने मृतकों के प्रति सम्मान और संवेदना व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।





