नारायणपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि: नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल के भीतर खोला गया नवीन कैम्प

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 21, 2025 - 12:35
 0  72
नारायणपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि: नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल के भीतर खोला गया नवीन कैम्प

नारायणपुर, छत्तीसगढ़: नारायणपुर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अघोषित राजधानी कुतुल के भीतर "कोड़नार" में एक नवीन कैम्प खोला है। यह कैम्प थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत स्थित है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूत करना और विकास कार्यों को बढ़ावा देना है।

इस नवीन कैम्प के खुलने से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों में सुरक्षा और उत्साह का माहौल है। इससे क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। नारायणपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में नक्सलियों के कई आश्रयस्थलों में कैम्प खोले हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और विकास की प्रक्रिया को गति मिली है।