नारायणपुर में दो प्रमुख सड़कों को मिली प्रशासकीय स्वीकृति, ग्रामीणों में उत्साह

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Nov 27, 2025 - 15:15
 0  54
नारायणपुर में दो प्रमुख सड़कों को मिली प्रशासकीय स्वीकृति, ग्रामीणों में उत्साह

नारायणपुर, 27 नवम्बर 2025 लोक निर्माण विभाग नारायणपुर संभाग के अन्तर्गत वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री केदार कश्यप के अथक प्रयास से कोटगांव से उड़िदगांव मार्ग (पुल-पुलिया सहित) लंबाई 4.00 किमी, लागत 513.88 लाख तथा मुजमेटा से टिमनार मार्ग (पुल-पुलिया सहित) लंबाई 2.60 किमी, लागत 333.96 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। दोनों ही मार्गों के लिए निविदा कार्यवाही प्रगति पर है और इन निर्माण कार्यों को जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता मिलेगी और नारायणपुर के कई ग्राम मुख्य मार्ग से बेहतर रूप से जुड़ सकेंगे। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति से स्थानीय नागरिकों में हर्ष और संतोष का माहौल है।